LNMU Part 1 Results 2024 II स्नातक पार्ट 1 कला एवं विज्ञान संकाय का परिणाम

LNMU Part 1 Results 2024: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने अभी-अभी स्नातक वन विज्ञान संकाय का परिणाम जारी किया है। इसे चेक करने के लिए विश्वविद्यालय के रोल नंबर की आवश्यकता होती है। LNMU भाग-1 मार्कशीट परिणाम कैसे डाउनलोड करें? इस लेख में बहुत सारी जानकारी दी जाएगी।

साथ ही, कला संकाय LNMU भाग-1 BA परिणाम कब तक जारी होंगे? परीक्षा नियंत्रक आनंद मोहन मिश्रा ने इसके बारे में क्या कहा? यह पोस्ट आपको पूरी जानकारी देगा, इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। LNMU भाग 1 परिणाम 2024 के बहुत से विद्यार्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अपने परिणामों के साथ, आखिरी परिणाम कब जारी किया जाएगा?

विज्ञान संकाय का परिणाम अंततः मिथिला विश्वविद्यालय ने 20 जनवरी को जारी किया। परीक्षा के उप नियंत्रक मनोज कुमार ने कहा कि कला, यानी कला विषय का परिणाम भी जल्द जारी होगा। हम आगे विस्तार से जानेंगे कि कला परीक्षा कब होगी। LNMU भाग-1 के परिणामों को अभी कैसे देख सकते हैं?

LNMU Part 1 Results 2024

दोस्तों आप सभी के जानकारी के लिए बता दें- ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा 12 जनवरी को कॉमर्स पर रिजल्ट जारी किया गया था । अर्थात वाणिज्य संकाय का परिणाम घोषित किया गया था । जिसके द्वारा बताया गया था कि 20 जनवरी तक कला संकाय  का या साइंस संकाय का भी परिणाम घोषित की जाएगी।

जिसमें साइंस संकाय का परिणाम अभी कुछ देर पहले घोषित कर दिया गया है। इसे चेक करने में कुछ परेशानी आ रहा है। इसे कैसे सही करना है?  साथ ही साथ अगर आपके परिणाम में त्रुटि है।

LNMU Part 1 Results 2024 Highlights

Name of the Post LNMU Part- 1 Results Check Link-
Post Type University Results
CategoryUniversity Updates
Session2022-25
Course NameBA/Bsc/Bcom 
ResultsDeclared
BA Results In January
Stream NameBA/Bsc
Official websitelnmu.ac.in
LNMU Part-1 BA Bsc and Bcom Results Check Kaise kare
  • इसके लिए आपको सबसे पहले ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।जिसका लिंक नीचे तालिका में दिया गया है।
  • आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगे । आपके सामने इस तरह के पेज ओपन होगा ।
  • अब आपको ऑनलाइन पोर्टल पर क्लिक करना है। जैसे आप ऑनलाइन पोर्टल पर क्लिक करेंगे ।
  • आपके सामने नया पेज ओपन होगा। जिसमें नीचे आप देखेंगे।
  • पार्ट वन रिजल्ट 2022 25 से लिखा होगा। उसी पर आपको क्लिक करना है। विषय अभी वहां पर दर्शाया जा चुका है। विषय आपको देख लेना है। किस विषय का आप Result चेक करना चाहते हैं। उस विषय के सामने आपको क्लिक कर देना है। जैसे आप क्लिक करेंगे ।
  • आपके समाने नया पेज ओपन होगा । जिसमें आपसे यूनिवर्सिटी रोल नंबर मांगा जाएगा ।यूनिवर्सिटी रोल नंबर आपको ध्यान से शुद्धता के साथ भर देना है
  • भरने के बाद आपको सर्च बटन में क्लिक करना है। जैसे आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे।

Related Posts

Bihar board 10th Result 2024 Declared बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित

Bihar Sakshamta Pariksha 2024 Result

Free Har Ghar Tiranga Certificate आप भी बनवा सकते है भारत सरकार द्वारा जारी किया गया हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट

NTA UGC National Eligibility Test NET / JRF June 2024

SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 10+2 Examination 2024 Apply Online for 3712 Post

Tags

Leave a Comment