Beltron Data Entry Operator Vacancy 2024

Bihar Beltron  मे ” डाटा एंट्री ऑपरेटर ”  के पद  भर्ती 

डाटा एंट्री ऑपरेटर की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सूचना

बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन लि० (बेल्ट्रॉन) मैनपावर एजेन्सी के माध्यम से राज्य सरकार के विभागों/कार्यालयों/निकायों के अधियाचनाओं के विरूद्ध संविदा के आधार पर डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की सेवा उपलब्ध करायी जाती है। बेल्ट्रॉन की एजेन्सी के माध्यम से सेवा देने के इच्छुक अभ्यर्थी डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों के ऑन-लाईन रजिस्ट्रेशन दिनांक 20.02.2024 (मंगलवार) से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यताः-10+2 पास एवं एक वर्ष का कम्प्यूटर कोर्स तथा हिन्दी या अंग्रेजी टाईपिंग का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी अथवा
10+2 पास एवं BSDM (बिहार कौशल विकास मिशन) द्वारा 400 घंटे (DDEO) (डोमेस्टिक डाटा इन्ट्री ऑपरेटर) कम्प्यूटर प्रशिक्षित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले सफल अभ्यर्थी।
उम्र सीमाः-आवेदन करने की अंतिम तिथि को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 59 वर्ष ।
परीक्षा शुल्क:-केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 250.00 (दो सौ पचास) रूपये।
बिहार राज्य की स्थायी निवासी सभी (आरक्षित / अनारक्षित वर्ग) महिला उम्मीदवारों के लिए – 250. 00 (दो सौ पचास) रूपये ।
दिव्यांग (40% दिव्यांगता या उससे अधिक) अभ्यर्थियों के लिए 250.00 (दो सौ पचास) रूपये ।
सामान्य आरक्षण कोटि एवं अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 1000.00 (एक हजार) रूपये ।
परीक्षा का प्रकारकम्प्यूटर आधारित MCQ (Multiple Choice Question) परीक्षा एक घंटे की होगी जिसमें 60 वस्तुनिश्ट MCQ प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें उत्तीर्णता हेतु 50% अंक लाना आवश्यक होगा । MCQ परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं रहेगा। MCQ परीक्षा के पश्चात उसी दिन कुछ अंतराल के बाद टाईपिंग की दक्षता परीक्षा आयोजित की जायेगी। हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनो के टाईपिंग की दक्षता परीक्षा कम्प्यूटर पर ली जायगी।

ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथि एवं अन्य निर्देश निम्नांकित है:-

Date of Publication of Notice for registration20-feb-2024
Start date of registration20-feb-2024
End date of registration15-march-2024

Registration link for BSEDC DEO 2024 Application form
Click Here
LoginClick Here
Admit cardComming soon

Related Posts

Bihar board 10th Result 2024 Declared बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित

Bihar Sakshamta Pariksha 2024 Result

Free Har Ghar Tiranga Certificate आप भी बनवा सकते है भारत सरकार द्वारा जारी किया गया हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट

NTA UGC National Eligibility Test NET / JRF June 2024

SSC Combined Higher Secondary Level CHSL 10+2 Examination 2024 Apply Online for 3712 Post

Tags